हवेली खड़गपुर अनुमंडल किस जिले में पड़ता है?
हवेली खड़गपुर, तारापुर विधान सभा और मुंगेर जिले में है.
हवेली खड़गपुर अनुमंडल की चौहद्दी क्या है?
हवेली खड़गपुर, तारापुर विधान सभा और मुंगेर जिले में है. ह. खड़गपुर अनुमंडल के दक्षिण में अतुल्य, भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य और जमुई जिला है। पूरब में तारापुर विधान सभा और बांका जिला है. उत्तर में जमालपुर विधान सभा और मुंगेर जिला है. पश्चिम में हवेली खड़गपुर झील और जंगल और पहाड़ है।
हवेली खड़गपुर जाने के लिए मुख्य मार्ग या सड़क कौन कौन है?
ए. आप जमुई जिला होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच ३३३ से आ सकते है. बी. आप तारापुर से स्टेट हाइवे होते हुए हवेली खड़गपुर आ सकते है। सी. आप मुंगेर से चलकर राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच ८० होते हुए , बरियारपुर से दक्षिण मुड़कर, राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच ३३३ होते हुए हवेली खड़गपुर आ सकते है।
हवेली खड़गपुर के नजदीक दर्शनीय व घूमने का जगह कौन कौन सा है?
हवेली खड़गपुर के नजदीक बहुत ही सुंदर और मनमोहक पर्यटन व घूमने का जगह है, हवेली खड़गपुर झील, भीम बांध / भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य, तेलडीहा दुर्गा माता मंदिर, पंचवटी मंदिर खड़गपुर, काली मंदिर खड़गपुर, घोडाखुर धपरी मोर, ऋषिकुंड पहाड़पुर लोहची। यह जगह सुन्दर जंगल से घिरा हुआ है।
Banks in Haveli Kharagpur
1. Bank: United Commercial BANK – UCO BANK KHARAGPUR IFSC Code: UCBA0003034 Branch Address: NEAR BUS STAND, HAVELI KHARAGPUR District: MUNGER State: BIHAR
2. Bank: BANK OF INDIA – BOI KHARAGPUR IFSC Code: BKID0004646 Branch Address: NEAR THANA MORE KHARAGPUR District: MUNGER State: BIHAR
3. Bank: STATE BANK OF INDIA – SBI HAVELI KHARAGPUR IFSC Code: SBIN0012536 Branch Address: GAUSALA MARKET HAVELI KHARAGPUR District: MUNGER State: BIHAR
4. Bank: PUNJAB NATIONAL BANK – PNB HAVELI KHARAGPUR IFSC Code: PUNB0073700 Branch Code: 073700 Branch Address: OPPOSITE OF GAUSALA MARKET HAVELI KHARAGPUR District: MUNGER State: BIHAR